
महाराष्ट्र में कम हुआ कोरोना का कहर? आंकड़ों से समझिए एक हफ्ते का हाल
ABP News
कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र की अब कैसी है स्थिति? यहां समझिए..
मुंबई: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने दावा किया है कि राज्य ने कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित कर लिया गया है. महाराष्ट्र सरकार का ये दावा काफी हद तक सही है. क्योंकि राज्य में संक्रमण की स्थिति में पिछले हफ्ते की तुलना में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. रोजाना आने वाले नए मामलों में करीब 40 फीसदी की गिरावट है. यहीं नहीं एक हफ्ते में पांच दिन लगातार नए मामलों में गिरे हैं. ताजा मामलों की संख्या 30,000 के स्तर से नीचे आ गई, हालांकि मंगलवार को नए केस का आंकड़ा 26,616 से बढ़कर 28,438 पर आ गया. महाराष्ट्र में 12 मई को 46,781 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. इसके बाद लगातार पांच दिन रोजाना नए मामलों का आंकड़ा क्रमश: 42582, 39923, 34848, 34389, 26616 रहा. मंगलवार 28,438 नए केस दर्ज किए गए. लेकिन राज्य में मरने वालों की संख्या में गिरावट नहीं आ रही है. सोमवार को 516 मौतों की तुलना में, राज्य में मंगलवार को मरने वालों की संख्या 679 हो गई. अब तक 83,777 लोग अपनी जांन गंवा चुके हैं.More Related News