महाराष्ट्र में आशा सेविकाओं को पुरुष जननांग के मॉडल देने पर विवाद क्यों
BBC
परिवार नियोजन और लोक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आशा सेविकाओं को एक परिवार नियोजन किट दी गई है. लेकिन कुछ लोग इस किट का विरोध कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में आशा सेविकाओं के बीच रबर के बने पुरुष जननांग के मॉडल बांटे जाने से बड़ा विवाद पैदा हो गया है. यह घटना राज्य के बुलढाणा ज़िले की है.
यह मामला तब सामने आया जब इस ज़िले के 'मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता' यानी आशा (ASHA) सेविकाओं के बीच वहां के प्रशासन ने एक किट बांटी. यह किट लोगों को परिवार नियोजन पर जानकारी देने के लिए दी गई है. इस किट में रबर के बने पुरुष जननांग का मॉडल भी शामिल है.
इस वजह से यह मामला लोगों के बीच चर्चा और बहस की वजह बन गया है. कई लोग इस किट पर आपत्ति जता रहे हैं.
वहां के एक स्थानीय विधायक ने राज्य सरकार पर इस किट को लेकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि इसके ज़रिए महिलाओं का अपमान किया जा रहा है.
हालांकि महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज्य के पब्लिक हेल्थ विभाग के निदेशक ने बीबीसी को बताया है कि सरकार ये किट पूरे राज्य में बांट रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक केवल बुलढाणा से ही हमें इसे लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.