महाराष्ट्र में आज आए कोरोना के 7,242 नए मामले, मुंबई सहित 25 जिलों में पाबंदियों में दी जा सकती है ढील
ABP News
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हमने मुंबई सहित 25 जिलों में अधिक छूट देने पर चर्चा की है, जहां संक्रमण दर राज्य के औसत से बहुत कम है.
Maharashtra Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,242 नए मामले आए हैं और 190 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 6,857 नए मामले आए थे. वहीं मंगलवार को 6,258 नए मामलों की पुष्टि हुई थी. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई सहित 25 जिलों में पाबंदियों में ढील दी जा सकती हैं, जहां कोविड-19 संक्रमण दर राज्य की औसत दर से कम है. उन्होंने कहा कि सरकार इस बात पर भी विचार कर रही है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस का पूरी तरह से टीका लगवा लिया है, उन्हें मुंबई में लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी जा सकती है या नहीं.More Related News