महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में 'लू' लगने से 7 की मौत, 24 लोग अस्पताल में भर्ती
AajTak
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि रविवार को नवी मुंबई में आयोजित 'महाराष्ट्र भूषण' पुरस्कार समारोह में हीट स्ट्रॉक की चपेट में आने के कुछ ही घंटों बाद अस्पतालों में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई. शिंदे ने रविवार रात पत्रकारों से बातचीत में इन मौतों को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताया.
अप्रैल महीना आधा बीत चुका है और इसी के साथ गर्मी विकराल रूप लेने लगी है. आलम ये है कि गर्मी की चपेट में आकर लोगों की जान तक चली जा रही है. ऐसा ही मामला महाराष्ट्र में सामने आया है, जहां हीट स्ट्रोक यानी लू लगने के कारण कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 24 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि रविवार को नवी मुंबई में आयोजित 'महाराष्ट्र भूषण' पुरस्कार समारोह में हीट स्ट्रॉक की चपेट में आने के कुछ ही घंटों बाद अस्पतालों में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई. शिंदे ने रविवार रात पत्रकारों से बातचीत में इन मौतों को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताया.
उन्होंने बताया, "डॉक्टरों से मिली ब्रीफिंग के मुताबिक 7-8 लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब 24 का इलाज चल रहा है. यह लू लगने का मामला है. करीब 50 लोगों को नवी मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 24 अभी भी भर्ती हैं, बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है."
कार्यक्रम में पहुंचे थे अमित शाह
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई शहर के पास खारघर में एक खुले मैदान में अप्पासाहेब धर्माधिकारी को पुरस्कार देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे. घटना स्थल के निकटतम मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंचे थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...