महाराष्ट्र: भाजपा विधायक ने बिजली कर्मी को आयकर विभाग के छापे की धमकी दी
The Wire
भाजपा विधायक बबनराव लोणीकर को सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप में महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के एक अधिकारी को कथित तौर पर धमकाते सुना जा सकता है. ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. हालांकि, लोणीकर का कहना है कि ऑडियो क्लिप फर्जी है और उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से बनाई गई है.
जालना: सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बबनराव लोणीकर को कथित रूप से महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के एक अधिकारी को धमकाते हुए सुना जा सकता है.
भाजपा नेता द्वारा कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के बाद ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
कथित क्लिप में लोणीकर राज्य के औरंगाबाद में अपने बंगले की बिजली काटे जाने पर कर्मचारी को आयकर विभाग के छापे की धमकी दे रहे हैं.
फोन पर हुई कथित बातचीत की कथित ऑडियो क्लिप में सुना जा सकता है कि राज्य के जालना जिले के परतुर से विधायक लोणीकर, एमएसईडीसीएल के एक अधिकारी से कह रहे हैं कि औरंगाबाद में उनके बंगले की बिजली काट दी गई और मीटर बॉक्स हटा दिया गया, जबकि उन्होंने इस साल 10 लाख रुपये का (बिजली) बिल भरा था.