
महाराष्ट्र पुलिस ने घर और नौकरी में संतुलन के लिए महिला कॉन्स्टेबलों के काम के घंटे कम किए
The Wire
महाराष्ट्र पुलिस ने अपनी महिला कॉन्स्टेबलों के कामकाजी समय को 12 से घटाकर आठ घंटे कर दिया है. एक अधिकारी ने कहा कि यह पहल पिछले महीने नागपुर, अमरावती, पुणे और नवी मुंबई में प्रायोगिक तौर पर लागू की गई थी और आने वाले दिनों में इसे अन्य शहरों और ज़िलों में भी प्रभावी किया जाएगा.
मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने अपनी महिला कॉन्स्टेबलों के कामकाजी समय को 12 से घटाकर आठ घंटे कर दिया है, ताकि उन्हें अपने पेशेवर और निजी जीवन में संतुलन बिठाने में मदद मिल सके. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. महाराष्ट्र सरकारने महिला पोलीसांची ड्युटी बारा तासांहून आठ तासांची करण्याचा निर्णय घेतला आहे. हा अतिशय चांगला निर्णय असून यामुळे अनेक महिला पोलीस कर्मचाऱ्यांना कुटुंब आणि नोकरी यामध्ये उत्तम असा ताळमेळ साधता येणे शक्य होणार आहे.
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय पांडेय ने इस पहल को लागू किए जाने की पुष्टि की है, जिसका पहला प्रायोगिक कार्यान्वयन नागपुर, अमरावती, पुणे और नवी मुंबई में किया गया. — Supriya Sule (@supriya_sule) September 24, 2021
अधिकारी ने कहा कि यह पहल पिछले महीने इन क्षेत्रों में प्रायोगिक तौर पर लागू किया गया और कुछ दिनों में अन्य शहरों और जिलों में भी प्रभावी होगा.
नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेष कुमार ने 28 अगस्त से इस पहल को पहली बार लागू किया था. उन्होंने कहा कि यह कदम महिला कॉन्स्टेबलों को उनकी निजी एवं पेशेवर जिंदगियों में संतुलन बिठाने में मदद करेगा.