
महाराष्ट्र: पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल जारी
The Wire
कई राज्यों में सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए आंदोलन कर रहे हैं, जिसे 2003 में बंद कर दिया गया था. 2004 के बाद से सरकारी कर्मचारी (सशस्त्र बलों को छोड़कर) राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत कवर किए गए हैं. इसके तहत भुगतान बाज़ार से जुड़ा हुआ है और रिटर्न आधारित है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाल करने की मांग को लेकर बीते मंगलवार 14 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे सरकारी अस्पतालों सहित विभिन्न सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. Maharashtra | We also agree that employees should get a pension post-retirement & social security. I thank unions who called off their strike & again request others to do so. Govt stands firm behind these employees and committed to their demands: Dy CM Devendra Fadnavis
बुधवार को भी उनकी यह हड़ताल जारी है. हड़ताल के कारण सरकारी अस्पतालों और कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा. — ANI (@ANI) March 15, 2023
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा उनकी मांग पर गौर करने के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा के एक दिन बाद ही कर्मचारी हड़ताल पर चले गए.
एनडीटीवी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में कार्यरत पैरामेडिक्स, सफाई कर्मचारी और शिक्षक भी हड़ताल में शामिल हो गए हैं. यह हड़ताल ऐसे समय हो रही है, राज्य में जब कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं.