महाराष्ट्र : पिछले 24 घंटे में कोरोना ने अब तक सबसे ज्यादा 895 लोगों की ली जान, 66,358 नए मामले आए सामने
NDTV India
मुंबई में 4,014 कोरोना वायरस के नए मामले आज दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही मुंबई में 59 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई.
महाराष्ट्र में आज पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई. यह एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. पूरे देश में महाराष्ट्र से ही सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 66,358 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें, इससे एक दिन पहले कोरोना मामले कम होकर 48,700 पहुंच गए थे. महाराष्ट्र में अभी 6,72,434 सक्रिय मामले हैं. राज्य में अब तक 2,62,54,737 लोगों के टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 44,10,085 पॉजिटिव निकले हैं. आज 67,752 मरीजों ने कोरोनावायरस को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 36,69,548 लोगों की मौत हो गई है.More Related News