महाराष्ट्र पर बढ़ी हलचल, दिल्ली में अमित शाह से मिलने पहुंचे राज ठाकरे, मुंबई में अजित पवार, शिंदे और फडणवीस की मुलाकातें
AajTak
एक तरफ दिल्ली में राज ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई में अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग हुई. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अपनी पार्टी के सांसदों और नेताओं के साथ बैठक की.
महाराष्ट्र की सियासी उठापटक मुंबई से लेकर दिल्ली तक जारी है. एक तरफ दिल्ली पहुंचे राज ठाकरे ने बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े से मुलाकात करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं, मुंबई में डिप्टी सीएम अजित पवार दूसरे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके निवास पहुंचे. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने निवास पर पार्टी के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.
सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे में सांसदों के साथ सीट बंटवारे और MNS के महायुति (बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन) में शामिल होने के बाद के समीकरणों पर चर्चा की. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले 24 से 36 घंटों में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है.
INDIA ब्लॉक में राज ठाकरे का स्वागत: सुले
इस बीच एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राज ठाकरे अगर INDIA ब्लॉक में आते हैं तो उनका सम्मान किया जाएगा. उन्होंने मंगलवार को कहा कि राज ठाकरे अगर दिल्ली गए हैं तो देखते हैं कि वह किसके साथ मुलाकात करते हैं. ये भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ने का समय है.' उन्होंने कहा कि भारत गठबंधन और महाविकास अघाड़ी सच्चाई के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं. अगर MNS गठबंधन में आती है तो उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
14 पुराने चेहरे किए रिपीट, 6 नए उम्मीदवार
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की 20 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इसमें नितिन गडकरी समेत पंकजा मुंडे का नाम भी शामिल है. इसमें 6 नए चेहरे हैं, जबकि 14 पुराने चेहरों को रिपीट किया गया है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.