महाराष्ट्र, पंजाब में कोरोनोवायरस के मामलों में हालिया उछाल गंभीर चिंता का विषय : सरकार
NDTV India
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 28,699 मामले सामने आए थे और 132 मौतें हुई थीं. जबकि पंजाब में 2274 कोरोना के मामले मिले थे और 58 मौतें हुई थीं.
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोनो वायरस के मामलों में हालिया उछाल पर गंभीर चिंता जताई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर के तौर पर राज्यों में कोरोना के बढ़ते दायरे पर हमारी नजर है. चार राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा अन्य राज्यों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु इनमें शामिल हैं.महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 28,699 मामले सामने आए थे और 132 मौतें हुई थीं. जबकि पंजाब में 2274 कोरोना के मामले मिले थे और 58 मौतें हुई थीं.More Related News