महाराष्ट्र ने बनाई इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई नीति, 2025 तक 10 % EV लक्ष्य
NDTV India
यहां बैटरी से चलने वाले वाहनों के उत्पादन और मांग में कमी देखी गई है, इसी मांग में बढ़ोतरी के लिए EV पॉलिसी में बदलाव किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...
महाराष्ट्र पहले कुछ राज्यों में शामिल है जिसने इलेक्ट्रिक वाहनों को जल्दी अपनाए जाने के लिए बनी फेम-2 EV नीति को डिज़ाइन और राज्य में लागू किया था. महाराष्ट्र ने फरवरी 2018 में EV नीति जारी की थी जिसके अंतर्गत राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने और तेज़ी से इन्हें अपनाने के लिए आर्थिक और अनार्थिक सहायता देनी शुरू की गई थी. हालांकि अब भी यहां बैटरी से चलने वाले वाहनों के उत्पादन और मांग में कमी देखी जा रही है, इसी मांग में बढ़ोतरी के लिए राज्य की EV पॉलिसी में बदलाव किए गए हैं जिसमें बैटरी से चलने वाले वाहनों पर अधिक सहयता दी जाएगी और इनकी बिक्री के तेज़ी लाने के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी बेहतर बनाया जाएगा.More Related News