महाराष्ट्र: नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश, CM उद्धव के खिलाफ दिया था बयान
The Quint
Narayan Rane: पुणे पुलिस स्टेशन में मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।The FIR was registered on Tuesday under sections 153 and 505 of the Indian Penal Code at the Chaturshringi Police Station of Pune city,
नासिक पुलिस ने नारायण राणे (Narayan Rane) की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. सीएम के खिलाफ बयानबाजी को लेकर और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. स्वतंत्रता दिन के मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में कहा था की हम आजादी के 75 साल को अमृत महोत्सव के बजाय हीरक महोत्सव कहा था और फिर अपनी गलती सुधारी थी. जिसे लेकर नारायण राणे ने बयान में कहा-अगर उस समय वो वहां होते तो कान के नीचे दे देते. देश को स्वतंत्रता मिले कितने साल हुए इतना तक पता नहीं तो किसी को भी गुस्सा आएगा."इस बयान के बाद शिवसैनिकों नाराजगी जताई है. सोशल मीडिया पर नारायण राणे को चुनौती देते हुए कहा जा रहा है कि पहले वो किसी शिवसैनिक को हाथ लगाकर दिखा दे. इतना ही नही बल्कि मुंबई में रातों रात 'नारायण राणे : मुर्गी चोर' के पोस्टर भी लगा दिए गए है. युवा सेना ने नारायण राणे के निवास जुहू में बड़ी संख्या में इकट्ठा होने के आदेश दिए है. जिसे लेकर नारायण राणे के बेटे और विधायक नितेश राणे ने ट्वीट कर कहा है कि, मैंने सुना है को युवा सेना के कार्यकर्ता हमारे जुहू स्थित घर के सामने इकट्ठा हो रहे है. मुंबई पुलिस उन्हें वहां आने से रोके या तो आगे जो भी होगा उसके लिए हम जिम्मेदार नही रहेंगे. शेरों की मांद में आने की कोशिश मत करो. वरना हम तो इंतजार कर ही रहे है.'(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 24 Aug 2021, 9:23 AM IST...More Related News