.jpg?rect=0%2C0%2C1920%2C1008&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
महाराष्ट्र: नाना पटोले का उद्धव, अजित पर आरोप- 'मुझ पर रखी जा रही नजर'
The Quint
Nana Patole: नाना पटोले के बयान से महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में सब कुछ सही न होने की अटकलों को हवा मिल रही है. speculations of rift between the partners of Maharashtra's ruling alliance
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पटोले के इन आरोपों से महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में सब कुछ सही न होने की अटकलों को हवा मिल रही है. बता दें कि राज्य में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की गठबंधन सरकार है.पटोले ने पुणे के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा में कहा है, ''कुछ दिन पहले मैंने अपने फोन की टैपिंग का आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री कार्यालय उनके पास है, गृह मंत्री कार्यालय उनके पास है. मेरे हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. मेरी गतिविधियों की रिपोर्ट खुफिया विभाग द्वारा रोज सुबह 9 बजे सीएम और डिप्टी सीएम को दी जाती है. मैं कहां कार्यक्रम में जा रहा हूं, कौनसा कार्यक्रम देर से हुआ और कौनसा कार्यक्रम चेंज हो गया, इसकी सारी जानकारी सीएम तक दी जाती है.''इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ''सोनिया गांधी ने मुझसे मुलाकात में कहा था- 'महाराष्ट्र कांग्रेस की जमीन है, उसे वापस लेना है.'''ADVERTISEMENTपटोले ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा,''पुणे के पालक मंत्री हमारी नहीं सुनते. हमें शिकायत नहीं करनी चाहिए, बल्कि इससे प्रेरणा लेकर अपनी कोशिश और बढ़ा देनी चाहिए. ताकि एक दिन ये कुर्सी हमारी हो.''''घबराओ मत, डरो मत. पक्ष बढ़ाने के लिए काम करते रहो.''''मैं पुणे आता हूं तो दादा (अजित पवार) का पेट दुखने लगता है.''ADVERTISEMENTसभा में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''मुझसे पूछा गया कि मेरे राजनीतिक गुरु कौन हैं तो मैंने कहा प्रफुल्ल पटेल. सब आश्चर्यचकित थे कि मेरी और उनकी तो दुश्मनी है तो फिर गुरु कैसे. मैंने कहा कि मेरे हर काम में उन्होंने रोड़े अटकाए और मुझे संघर्ष करना सिखाया. विलासराव देशमुख मुझे मंत्री बनाने वाले थे, उन्होंने रोक दिया. इसीलिए मुझे संघर्ष की प्रेरणा देने वाले राजनीतिक गुरु हैं वो.''(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 12 Jul 2021, 7:10 PM IST...More Related News