![महाराष्ट्र: दो अक्टूबर के बाद होगा महाराष्ट्र में दोबारा कॉलेज खुलने को लेकर फैसला, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/e243a186cb9aed125553bba4917a05f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महाराष्ट्र: दो अक्टूबर के बाद होगा महाराष्ट्र में दोबारा कॉलेज खुलने को लेकर फैसला, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बयान
ABP News
महाराष्ट्र: उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के मुताबिक कोविड-19 के हालात की समीक्षा के बाद महाराष्ट्र में कॉलेजों को अलग अलग फेज में खोला जाएगा. राज्य सरकार ने यहां 4 अक्टूबर से स्कूल खोलने का एलान किया है.
मुंबई: कोविड-19 के मामलों में कमी को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज दोबारा खुलने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने भी इस मामले में बड़ा फैसला लेते हुए 4 अक्टूबर से स्कूल खोलने का एलान किया है. वहीं यहां कॉलेज दोबारा खुलने को लेकर 2 अक्टूबर के बाद फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि, कोविड महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान महाराष्ट्र में इसका सबसे ज्यादा असर देखा गया था.
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया, "कोविड-19 के हालात की समीक्षा के बाद महाराष्ट्र में कॉलेजों को अलग अलग फेज में खोला जाएगा. साथ ही कॉलेज में आने वाले 18 साल से अधिक उम्र के हर छात्र-छात्रा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य होगा."