महाराष्ट्र: दक्षिणपंथ संगठनों के विरोध के बाद अंतरधार्मिक जोड़े की शादी का रिसेप्शन रद्द
The Wire
समाचार चैनल सुदर्शन न्यूज़ के संपादक सुरेश चव्हाणके ने 18 नवंबर की सुबह रिसेप्शन पार्टी के आमंत्रण की एक तस्वीर ट्वीट की और हैशटैग ‘लव जिहाद’ और ‘आतंकवादी कृत्य’ का इस्तेमाल करते हुए इसे दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड से जोड़ दिया, जिसके बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने इस आयोजन का विरोध किया था.
समाचार चैनल सुदर्शन न्यूज के संपादक सुरेश चव्हाणके ने शुक्रवार सुबह रिसेप्शन के आमंत्रण की एक तस्वीर ट्वीट की और हैशटैग ‘लव जिहाद’ और ‘आतंकवादी कृत्य’ का इस्तेमाल करते हुए इसे दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड से जोड़ दिया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रक्रिया में चव्हाणके ने गलत सूचना भी फैला दी कि युवक-युवती शादी कर रहे हैं, जबकि निमंत्रण पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा था कि यह एक रिसेप्शन था, न कि शादी.
शुक्रवार रात तक 12,000 से अधिक लोगों ने चव्हाणके के ट्वीट को रीट्वीट और लाइक किया. रविवार शाम तक इस पोस्ट पर 10.7 हजार लाइक, 5,035 रीट्वीट और 667 कोट ट्वीट के साथ हजारों कमेंट थे.
रिसेप्शन शुक्रवार शाम 6:30 बजे वसई पश्चिम के विश्वकर्मा हॉल में होना था, लेकिन जैसे ही चव्हाणके का ट्वीट वायरल हुआ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने पूरे देश से हॉल के मालिक को फोन करना शुरू कर दिया और अंत में रिसेप्शन रद्द कर दिया गया.