
महाराष्ट्र: तूफान ताउते की चपेट में आने से पालघर में फंसा जहाज, हो रहा है तेल का रिसाव
ABP News
जहाज पालघर जिले के वडराई इलाके में फंसा हुआ है. ये जहाज अलीबाग से निकला था, लेकिन ताउते की चपेट में आने के बाद ये जहाज अब पत्थरों पर फंसा हुआ है.इस जहाज में करीब 80 हजार लीटर डीजल है. ये जहाज ताउते तूफान की वजह से एक चट्टान से टकरा गया था.
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर में तूफान ताउते की वजह से एक जहाज समुंद्र के किनारे पर फंस गया है. चिंता की बात यह है कि इस जहाज से अब तेल का रिसाव हो रहा है, जिससे जनजीवन पर खतरा बढ़ गया है. इस जहाज में करीब 80 हजार लीटर डीजल है. ये जहाज ताउते तूफान की वजह से एक चट्टान से टकरा गया था. ताउते की चपेट में आकर अब पत्थरों पर फंसाMore Related News