
महाराष्ट्र: तस्वीरों में ‘नग्नता’ का हवाला देकर पुणे आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी बंद की गई
The Wire
पुणे के बालगंधर्व रंग मंदिर में फोटोग्राफर अक्षय माली की फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. रंग मंदिर के प्रभारी सुनील माटे ने कहा कि हम ऐसी किसी भी प्रदर्शनी की अनुमति नहीं देते, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचती हो. वहीं माली ने कहा कि कला का कोई नियम या सीमा नहीं है, लेकिन इसे एक निश्चित ढांचे में सीमित करने का प्रयास किया जाता है.
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक आर्ट गैलरी में एक फोटोग्राफर के चित्र संग्रह की प्रदर्शनी पर प्रबंधन ने ‘नग्नता’ का हवाला देते हुए रोक लगा दी है.
बालगंधर्व रंग मंदिर में प्रदर्शनी का आयोजन हुआ था. उसके प्रभारी सुनील माटे ने कहा कि फोटोग्राफर अक्षय माली को प्रदर्शनी की विषय वस्तु के बारे में प्रबंधन को पहले ही बता देना चाहिए था.
उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी किसी भी प्रदर्शनी की अनुमति नहीं देते, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचती हो. (आर्ट गैलरी में) ऐसी नग्नता उचित नहीं लगती.’
माटे ने कहा कि जब उन्हें तस्वीरों और उनकी विषय वस्तु के बारे में पता चला, तो कलाकार को तस्वीरें हटाने के लिए कहा गया.