महाराष्ट्र: ठाणे के भिवंडी में रुई के गोदाम में लगी आग, एक महिला और बच्चे की मौत
AajTak
महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रुई के गोदाम में आग लग गई. आग लगने से एक महिला और एक बच्चे की जलकर मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल के दो कर्मी मौके पर पहुंचे. आग को बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं. आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल सका है
महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक रुई के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला है और एक बच्चा भी शामिल है. जिस रुई के गोदाम में आग लगी वह भिवंडी में स्खित है. एक अधिकारी के मुताबिक, गोदाम ओवली इलाके में स्थित है. मंगलवार रात करीब आठ बजे गोदाम में अचानक आग लग गई. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि पारसनाथ परिसर के अंदर स्थित गोदाम में ये आग लगी है.
आग लगने के कारणों का पता नहीं अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल के दो कर्मी मौके पर पहुंचे. आग को बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं. आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल सका है.