महाराष्ट्र: टायर फटते ही ट्रॉली से टकराया ट्रक, 4 की मौत, 16 घायल
AajTak
सोलापुर-पुणे राजमार्ग पर कोंडी गांव के पास ट्रक का टायर फटने से वह आगे चल रहे ट्रॉली से जा टकराया. जिसके बाद ट्रक में सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 16 लोग घायल हो गए जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी लोग एकादशी के अवसर पर पंढरपुर जा रहे थे.
महाराष्ट्र के सोलापुर-पुणे राजमार्ग पर कोंडी गांव के पास ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 16 लोग इस हादसे में घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग सोलापुर जिले में स्थित पंढरपुर जा रहे थे कि इसी दौरान यह हादसा हुआ.
सोलापुर (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने बताया, “ट्रैक्टर ट्रॉली में 20 लोग सवार थे जो एकादशी के अवसर पर पंढरपुर जा रहे थे.” उन्होंने बताया कि ट्रक का टायर अचानक से फट गया. जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी आगे जा रही ट्राली से टकरा गई. हादसे के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. सभी लोग उस्मानाबाद जिले के तुल्जापुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे में महिला समेत 4 लोगों की मौत हुई है.
इटावा में ट्रक और कार की टक्कर
वहीं, हाल ही में उत्तर प्रदेश के इटावा में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोगों इसमें गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा सैफई रोड पर ग्राम नगला के पास हुआ. यहां ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हुई. इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक सत्पाल सिंह ने बताया कि ट्रक इटावा की तरफ जा रहा था, जबकि अर्टिगा कार दूसरी तरफ से आ रही थी. हादसे के बाद अर्टिगा सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक सवार एक शख्स की मौत इलाज के दौरान हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद कार का इंजन सड़क से दूर खेत में जा गिरा.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.