
महाराष्ट्र: चंद्रपुर में सीवेज टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत
The Wire
चंद्रपुर ज़िले के शस्ती-धोपाटला कस्बे में एक भूमिगत सीवेज टैंक की सफाई के दौरान वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के तीन संविदाकर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई और दो बीमार हैं. वहीं, बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िले के मधुबन थानाक्षेत्र में शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मज़दूरों की मौत हुई और दो की हालत गंभीर है. वहीं, ग़ाज़ियाबाद में निर्माणाधीन सीवर के ढांचे की दीवार गिरने से तीन मज़दूरों की मौत हो गई.
चंद्रपुर/मोतिहारी/गाजियाबाद: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक भूमिगत सीवेज टैंक की सफाई के दौरान वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के तीन संविदा कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
राजुरा थाने के निरीक्षक चंद्रशेखर बहादुर ने बताया कि बल्लारपुर क्षेत्र के शस्ती-धोपाटला कस्बे में मंगलवार को हुई इस घटना में दो अन्य लोग बेहोश हो गए.
उन्होंने कहा कि सुबह करीब नौ बजे चार कर्मचारी 10 फुट गहरे टैंक को साफ करने के लिए उसमें घुसे. लेकिन, जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो कुछ अन्य श्रमिकों ने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि टैंक को ढकने वाले स्लैब को हटाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया. बाद में रामपुर ग्राम पंचायत का एक सफाईकर्मी भी टैंक में उतर गया, लेकिन वह भी कुछ देर बाद बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे और चार अन्य श्रमिकों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.