
महाराष्ट्र: गुजरात के दुकानदार ने राज कुंद्रा की कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की
ABP News
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद के एक व्यापारी ने मुंबई अपराध शाखा और साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कुंद्रा के खिलाफ नया आरोप लगाया है.
मुंबईः गुजरात के अहमदाबाद के एक व्यापारी ने मुंबई अपराध शाखा और साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि उसे एक ऑनलाइन क्रिकेट कौशल-आधारित खेल के लिए वितरक बनाने के बहाने व्यवसायी राज कुंद्रा की कंपनी द्वारा तीन लाख रुपये की ठगी की गई. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस शिकायत की पुष्टि कर रही है और उसके अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने पर फैसला करेगी. अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता हिरेन परमार ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने उनके जैसे कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है.More Related News