
महाराष्ट्र गठबंधन में तनाव की खबरों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार मिले
NDTV India
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) की मुलाकात हुई. सूत्रों ने संकेत दिया है कि अनिल देशमुख और महाराष्ट्र से जुड़े अन्य मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई.
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन में तनाव की खबरों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) की मुलाकात हुई. सूत्रों ने संकेत दिया है कि अनिल देशमुख और महाराष्ट्र से जुड़े अन्य मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई होगी.सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात उद्धव ठाकरे के आधिकारिक निवास वर्षा में हुई. सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और आदित्य ठाकरे भी इस बैठक में मौजूद थे. कांग्रेस के साथ खटास औऱ शिवसेना के बीजेपी के साथ रिश्तों को सुधारने की कवायद के बीच पहली बार इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है.More Related News