महाराष्ट्र को लेकर बहुत चिंतित, कोरोनावायरस को हल्के में न लें : COVID-19 केस बढ़ने पर सरकार
NDTV India
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने कहा है, महाराष्ट्र को लेकर बड़ी चिंता है. सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को हल्के में न लेते हुए तमाम सावधानियां बरतने की अपील लोगों से की है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने कहा है, 'महाराष्ट्र को लेकर बड़ी चिंता है.' इसके साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को हल्के में न लेने की अपील लोगों से की है.नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफे से केंद्र सरकार बेह चिंतित है. उन्होंने कहा कि देश को यदि कोरोना मुक्त बनना है तो तो वायरस के खिलाफ तमाम ऐहतियात बरतनी होगी.एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'हम महाराष्ट्र के बारे में बेहद चिंतित हैं, यह बेहद गंभीर मामला है. इसके दो सबक हैं-वायरस को हल्के में न लें और यदि कोरोना मुक्त रहना है तो हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.'More Related News