
महाराष्ट्र: कोरोना संक्रमण के 9,830 नए मामले आए सामने, 236 मरीजों की मौत
ABP News
महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना के 9,830 नए मामले सामने आने जिसके बाद संक्रमितों की कुल आंकड़ा 59,44,710 हो गया. वहीं 236 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,16,026 तक पहुंच गई है.
मुंबई: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,44,710 हो गई. वहीं 236 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 1,16,026 तक पहुंच गई है. इनमें पहले हुई 400 लोगों की मौतों को भी जोड़ा गया है. 236 में से 167 मौतें बीते 48 घंटे में हुई- स्वास्थ्य विभागMore Related News