
महाराष्ट्र : कोरोना में मां-बाप को खोने वाले बच्चों के लिए बना टॉस्कफोर्स, स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी
NDTV India
कोविड महामारी से अनाथ होने वाले सबसे ज्यादा बच्चे नंदुरबार के हैं. यहां 93 बच्चे ऐसे हैं जिनके माता या पिता की या फिर दोनों की मौत हुई है.
देश में ऐसे हजारों बच्चे हैं, जिन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अपने मां या पिता या दोनों को खो दिया है. कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र भी इससे अछूता नहीं है. महाराष्ट्र में कोरोना ने 195 बच्चों की जिंदगी पर असर डाला है, जिनके माता या पिता इस महामारी के चपेट में आने से अनाथ हो चुके हैं. 195 में 108 ऐसे बच्चे हैं जिनके माता-पिता दोनों की मौत हो गई है. अनाथ बच्चों की देखभाल और उनके शोषण और अवैध एडॉप्शन को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने टास्क फोर्स बनाया है.More Related News