
महाराष्ट्र: कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक का दावा, नागपुर में दुकानें खुलने का समय घटा, मुंबई-पुणे में भी सख्ती संभव
ABP News
लगातार बढ़ते केस के के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं. शहर के अलग अलग बाजारों में लोगों की भीड़ देखकर लगता ही नहीं कि मुंबई के लोगों में कोरोना का कोई खौफ है.
मुंबई: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका तो काफी पहले से जताई जा रही थी लेकिन अब महाराष्ट्र से जो खबरें आ रही हैं वो सबकी चिंता बढ़ा रही हैं. महाराष्ट्र में अचानक बढ़े केस के बाद सरकार दावा कर रही है कि राज्य में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का कहना है कि कोरोना की लहर आनी नहीं है आ गई है. पिछले कुछ दिनों के मुंबई के आंकड़े देखें तो जहां मुंबई में 30 अगस्त को एक दिन में 334 नए केस आए थे वहीं 2 मरीजों की मौत हुई थी. 31 अगस्त को भी ये आंकड़ा 323 था और एक शख्स की मौत हुई थी.More Related News