महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मिले तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव- साथ में करेंगे लंच, पवार से भी आज होगी मुलाकात
ABP News
सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद राव पवार के आवास जाएंगे और राष्ट्रीय राजनीति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे. राव शाम में हैदराबाद लौटेंगे.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके कैबिनेट मंत्रियों और नेताओं से सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा बंगले में मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान अभिनेता प्रकाश राज भी वहां मौजूद थे. तेलंगाना के मुख्यमंत्री आज राज्य के एक दिवसीय दौरे पर हैं.
केसीआर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे. यह भेंट भाजपा की कथित ‘जन विरोधी’ नीतियों के लिए उनके अभियान का हिस्सा है. राव को ‘केसीआर’ के नाम से भी जाना जाता है. टीआरएस के सूत्रों ने बताया था कि वह अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बेगमपेट हवाई अड्डे से मुंबई के लिए रवाना हुए राव का मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ उनके आवास पर दोपहर के भोजन का भी कार्यक्रम है.