महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार से जुड़े ग्रुप पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 11 फ्लैट्स किए सील
ABP News
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर पटानकर से जुड़े ग्रुप पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने 11 फ्लैट्स सील कर दिए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पटानकर से जुड़े पुष्पक ग्रुप पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने ठाणे स्थित निलाम्बरी अपार्टमेंट के 11 फ्लैट्स सील कर दिए हैं. इन फ्लैट्स की कीमत 6.45 करोड़ बताई जा रही है. ईडी की कार्रवाई के बाद बीजेपी नेता किरिट सोमैया ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''सीएम उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पटानकर का मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला...फर्जी कंपनियां बनाकर घोटाला किया. घोटालेबाजों को छोड़ेंगे नहीं.''
ED attaches properties worth Rs. 6.45 Crore in the demonetization fraud case by the Pushpak Group of companies
More Related News