
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख का बयान, कहा- लॉकडाउन खत्म होने का सवाल ही नहीं, 30 तारीख के बाद थोड़ी ढील दी जा सकती है
ABP News
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा है कि महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीका लगाए बिना राज्य में लागू लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध हटाने से संक्रमण की एक नई लहर आ सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल अभी इस पर विचार कर रहा है कि व्यापारियों को कुछ राहत देने के लिए नियमों में कैसे छूट दी जाए.
मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों के प्रसार को रोकने 1 जून तक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू हैं और इस बीच महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने मंगलवार को राज्य में आधी वयस्क आबादी का टीकाकरण पूरा किए बिना प्रतिबंधों को हटाने को लेकर आगाह किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीका लगाए बिना प्रतिबंध हटाने से संक्रमण की एक नई लहर आ सकती है. शेख ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अगर मुंबई और राज्य में आधी आबादी के टीकाकरण को पूरा किए बिना लॉकडाउन हटा दिया जाता है तो यह कोरोना वायरस को दोबारा निमंत्रण देना होगा. राज्य मंत्रिमंडल अभी इस पर विचार कर रहा है कि व्यापारियों को कुछ राहत देने के लिए कैसे छूट दी जाए."More Related News