महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री अजित पवार... NCP नेता के समर्थन में लगीं होर्डिंग्स
AajTak
महाराष्ट्र की सियासत में फिर से हलचल तेज हो गई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि महा विकास अघाड़ी 2024 के चुनाव तक रहेगा या नहीं, कहा नहीं जा सकता. शरद पवार के इस बयान के बाद अब एनसीपी समर्थकों ने अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करना शुरू कर दिया है.
महाराष्ट्र की राजनीति में क्या चल रहा है? लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता की बातें हो रही हैं तो वहीं शरद पवार महा विकास अघाड़ी के भविष्य को लेकर ही अनिश्चितता जता रहे हैं. उद्धव गुट के नेता संजय राउत अपने ही गठबंधन सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार पर हमले बोल रहे हैं. अजित पवार एनसीपी में ही अलग-थलग नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ उनको भावी मुख्यमंत्री के रूप में भी प्रस्तुत किया जाने लगा है.
इन सबके बीच एनसीपी समर्थकों ने अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करना भी शुरू कर दिया है. एनसीपी कार्यकर्ताओं की ओर से धाराशिव के बाद महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी अजित पवार के समर्थन में पोस्टर लगा दिए हैं. मुंबई में लगाए गए पोस्टर्स में अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत किया गया है.
मुंबई शहर के कई इलाों में अजित पवार के होर्डिंग्स नजर आ रहे हैं. इन होर्डिंग्स पर अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करने के साथ ही खारघर दुर्घटना का भी जिक्र किया गया है. मराठी भाषा में छपे इन होर्डिंग्स पर लिखा गया है कि अगर अजित पवार मुख्यमंत्री बने होते तो खारघर में जो दुर्घटना हुई, उसे लेकर तुरंत कार्रवाई हुई होती.
मुंबई ही नहीं, महाराष्ट्र के कई अन्य इलाकों में भी अजित पवार के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. महाराष्ट्र के धाराशिव में लगे होर्डिंग्स में भी अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत किया गया है. अजित पवार के ये पोस्टर्स ऐसे समय लगे हैं जब वे खुद मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. अजित पवार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद पर दावा पेश करने के सवाल पर कहा था कि हम तो अभी भी मुख्यमंत्री पद पर दावा करने को तैयार हैं.
अजित पवार ने एक सवाल का जवाब देते हुए ये भी कहा था कि वे सौ फीसदी मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे. उन्होंने अपने अगले कदम को लेकर चल रही अफवाहों को लेकर सवाल का भी जवाब दिया था. अजित पवार ने साफ किया था कि अपने जीवन के अंतिम क्षण तक एनसीपी में ही रहेंगे. अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलें थी जिसे लेकर संजय राउत उन पर हमलावर हो गए थे.
शरद पवार को भी इसे लेकर सफाई देना पड़ा था और अजित पवार ने खुद इसका खंडन किया था. वहीं, अभी एक दिन पहले ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महा विकास अघाड़ी के भविष्य को लेकर आशंका जाहिर की थी. शरद पवार ने कहा था कि 2024 तक महा विकास अघाड़ी रहेगा या नहीं, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम मोदी ने जय भवानी, जय शिवाजी' के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया.
गवर्नर कार्यालय ने स्पष्ट किया कि मूर्ति का अनावरण गवर्नर द्वारा नहीं किया गया था, बल्कि यह मूर्ति कलाकार और भारतीय संग्रहालय द्वारा भेंट के रूप में दी गई थी. इसके बावजूद, इस घटना ने एक राजनीतिक बहस को जन्म दिया है, जहां यह सवाल उठाया जा रहा है कि कोई व्यक्ति जीवित रहते हुए अपनी मूर्ति कैसे लगा सकता है.
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि खींवसर को तीन क्षेत्रों में बांटकर देखा जाता है और थली क्षेत्र को हनुमान बेनीवाल का गढ़ कहा जाता है. इसी थली क्षेत्र में कनिका बेनीवाल इस बार पीछे रह गईं और यही उनकी हार की बड़ी वजह बनी. आरएलपी से चुनाव भले ही कनिका बेनीवाल लड़ रही थीं लेकिन चेहरा हनुमान बेनीवाल ही थे.
देश का सबसे तेज न्यूज चैनल 'आजतक' राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में तीन दिवसीय 'साहित्य आजतक' महोत्सव आयोजित कर रहा है. इसी कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए गए. समारोह में वरिष्ठ लेखकों और उदीयमान प्रतिभाओं को उनकी कृतियों पर अन्य 7 श्रेणियों में 'आजतक साहित्य जागृति सम्मान' से सम्मानित किया गया.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. महाराष्ट्र में नतीजे आने के बाद सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पर पर अपना दावा ठोका है. सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव के नतीजों को पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है.