
महाराष्ट्र के बाद पंजाब-राजस्थान सरकार ने भी वैक्सीन का संकट, जानिए कितने दिनों का स्टॉक बचा
NDTV India
सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीन स्टॉक की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि राजस्थान में टीकों का वर्तमान स्टॉक अगले दो दिनों में समाप्त हो जाएगा। इसलिए, यह अनुरोध किया जाता है कि कम से कम 30 लाख से अधिक खुराक हमें प्रदान की जाए.
एक तरफ जहां आज सुबह देश में पिछले 24 घंटों में अब तक के सर्वाधिक एक लाख 45 हजार 384 नये केस सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कुल मामले बढ़कर 1,32,05,926 हो गए हैं. वहीं, दूसरी ओर तेजी से घटते कोरोना वायरस वैक्सीन स्टॉक (Vaccine Stocks) ने देश की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच, राजस्थान और पंजाब सरकार ने कोरोना वैक्सीन के स्टॉक को लेकर केंद्र सरकार को आगाह किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Punjab Chief Minister Amarinder Singh) ने कहा कि उनके राज्य में केवल पांच दिने के टीके ही बचे हैं. उन्होंने कहा कि अगर एक दिन में दो लाख लोगों को वैक्सीन लगेंगे तो यह स्टॉक केवल तीन दिन ही चलेगा. ऐसे में राज्य सरकार ने वैक्सीन की अगली खेप के लिए केंद्र से आग्रह किया है.More Related News