
महाराष्ट्र के फ्लैट से 37 बक्से में आफताब ने दिल्ली भेजा था सामान, इसी बात पर हुआ था श्रद्धा से झगड़ा
Zee News
shraddha walkar murder case : श्रद्धा वालकर मर्डर केस में एक नया खुलासा हुआ है. आरोपी आफताब पूनावाला ने महाराष्ट्र के पालघर जिले स्थित अपने घर से जून में 37 बक्सों में सामान दिल्ली भेजा था.
मुंबई: shraddha walkar murder case -मई 2022 में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में आरोपी आफताब पूनावाला ने महाराष्ट्र के पालघर जिले स्थित अपने घर से जून में 37 बक्सों में सामान दिल्ली भेजा था और इसके लिये 20 हजार रुपये का भुगतान किया था. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
क्या बताया पुलिस को पूनावाला ने पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूनावाला ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी जाने से पहले उसके और वालकर के बीच लड़ाई हुई थी कि पालघर के वसई इलाके में उनके घर से सामान भेजने का खर्च कौन उठाएगा.
More Related News