महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गिरफ्तारी की लटकी तलवार?
ABP News
कुंदन शिंदे-संजीव पलांडे को ED अदालत में पेश करने के दौरान ED ने अनिल देशमुख पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. ईडी ने कहा कि मामला मुंबई के बार मालिकों से पैसे लेने और ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए पैसे लेने का है.
मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के जरिए तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के बार और रेस्टोरेंट मालिकों से वसूली करवाने के आरोप के बाद से ही अनिल देशमुख के सितारे गर्दिश में है. प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल देशमुख और अनिल देशमुख के करीबियों के घर और ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के बाद अनिल देशमुख के पीए कुंदन शिंदे और पीएस संजीव पलांडे को ED अधिकारी अपने साथ ईडी दफ्तर ले गए. पूछताछ के बाद कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे को गिरफ्तार कर लिया गया. अनिल देशमुख को शनिवार के दिन समन दिया गया था लेकिन देशमुख ED दफ्तर नहीं आए और ED से समय मांगा. वहीं कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे को ED अदालत में पेश करने के दौरान ED ने अनिल देशमुख पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. ईडी की ओर से कहा गया है कि यह मामला मुंबई के बार मालिकों से पैसे लेने और ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए पैसे लेने का है. कुल 4.70 करोड़ रुपयों के वसूली का मामला है. कई बार मालिकों के बयान को ईडी ने रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने कहा कि दिसंबर 2020 में सचिन वाजे ने उनसे संपर्क साधा और बार मालिकों से 40 लाख रुपये लिए, जिसे वो लोग गुड लक मनी कहते थे. उस समय सचिन वाजे CIU (क्राइम ब्रांच) के हेड थे.More Related News