
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कम नहीं हो रही समस्याएं, अब बेटे सलिल से पूछताछ कर सकती है ED
ABP News
ईडी पहले ही अनिल देशमख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को नागपुर की उनकी कंपनियों को लेकर समन भेज चुकी है. वहीं अब दूसरे बेटे को ईडी की ओर से जल्द समन भेजने की जानकारी सामने आई है.
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब ईडी (ED) महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के बेटे सलिल देशमुख को भी समन कर पूछताछ के लिए बुलाने वाली है. इस दौरान ईडी लैंड डील को लेकर सलिल से पूछताछ कर सकती है. महाराष्ट्र के उरण तहसील में 8 एकड़ जमीन सलिल ने एक कंपनी के जरिए ली थी. जिसमें दिल्ली की कुछ कंपनियां शामिल है. सूत्रों के मुताबिक ये लैंड डील 300 करोड़ रुपये में की गई थी. इस जमीन को खरीदने के लिए सलिल ने कहां से धन का संचय किया, इस धन का स्रोत क्या है? क्या इसमें तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख का कोई रोल है? इन तमाम बातों को लेकर ईडी सलिल देशमुख से पूछताछ करने वाली है.More Related News