
महाराष्ट्र के जलगांव में मस्जिद के पास डीजे बजाने को लेकर सांप्रदायिक हिंसा
The Wire
पुलिस के अनुसार, घटना तब हुई जब जलगांव से नासिक ज़िले के वाणी तक निकाला गया एक धार्मिक जुलूस पालधी गांव से गुज़रा. इस संबंध में दो एफ़आईआर दर्ज की गई है, इसमें हिंदू समुदाय के 9 और मुस्लिम समुदाय से 63 लोगों को नामज़द किया गया है. वहीं, 45 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पालधी में मंगलवार (28 मार्च) रात एक मस्जिद के सामने डीजे के साथ एक धार्मिक जुलूस निकाले जाने के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब जलगांव से नासिक जिले के वाणी तक निकाला गया एक धार्मिक जुलूस पालधी गांव से गुजरा.
पुलिस ने कहा कि मस्जिद के सामने बजने वाले डीजे संगीत पर बहस के कारण हाथापाई हुई, जो पथराव में बदल गई.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मुसलमानों के घरों को लूटा गया और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है.