महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर संजय राउत का वार- इस गेम को बर्दाश्त नहीं करेगी जनता
AajTak
महाराष्ट्र में राजनीतिक उलटफेर के बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लोग इस गेम ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Maharashtra Political Drama: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. यहां एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. उन्हें शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जा रहा है, उनके साथ पार्टी के 18 विधायक भी हैं. इसमें से भी 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इसी बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत का बयान सामने आया है.
महाराष्ट्र के इस राजनीतिक घटनाक्रम पर संजय राउत ने ट्वीट में लिखा है कि कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठाया है. उन्हें अपने तरीके से चलने दो. मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई. उन्होंने कहा है कि मैं मजबूत हूं. हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है. हम उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे. जी हां, लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उद्धव गुट ने कहा- हमें पता चल गया था कि ऐसा होने वाला है
उद्धव ठाकरे की शिव सेना के शीर्ष सूत्रों ने इंडिया टुडे/आजतक से कहा कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के बड़े नेताओं को कल शाम इस घटनाक्रम के संकेत दिए गए. आज सुबह भी यूबीटी के एक वरिष्ठ नेता को एनसीपी के वरिष्ठ नेता का फोन आया, जिससे संकेत मिला कि आज ऐसा हो सकता है. यह अपेक्षित था.
यूबीटी के बड़े नेता ने इंडिया टुडे/आज तक से कहा कि पहले उन्हें शपथ लेने दीजिए, इसके बाद हम तय करेंगे कि क्या करना है. उद्धव ठाकरे गुट के नेता का कहना है कि ईडी ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है, क्योंकि अजित पवार के साथ जो जा रहे हैं, उनमें से ज्यादातर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.