महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर संजय राउत का वार- इस गेम को बर्दाश्त नहीं करेगी जनता
AajTak
महाराष्ट्र में राजनीतिक उलटफेर के बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लोग इस गेम ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Maharashtra Political Drama: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. यहां एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. उन्हें शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जा रहा है, उनके साथ पार्टी के 18 विधायक भी हैं. इसमें से भी 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इसी बीच शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत का बयान सामने आया है.
महाराष्ट्र के इस राजनीतिक घटनाक्रम पर संजय राउत ने ट्वीट में लिखा है कि कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठाया है. उन्हें अपने तरीके से चलने दो. मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई. उन्होंने कहा है कि मैं मजबूत हूं. हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है. हम उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे. जी हां, लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.
उद्धव गुट ने कहा- हमें पता चल गया था कि ऐसा होने वाला है
उद्धव ठाकरे की शिव सेना के शीर्ष सूत्रों ने इंडिया टुडे/आजतक से कहा कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के बड़े नेताओं को कल शाम इस घटनाक्रम के संकेत दिए गए. आज सुबह भी यूबीटी के एक वरिष्ठ नेता को एनसीपी के वरिष्ठ नेता का फोन आया, जिससे संकेत मिला कि आज ऐसा हो सकता है. यह अपेक्षित था.
यूबीटी के बड़े नेता ने इंडिया टुडे/आज तक से कहा कि पहले उन्हें शपथ लेने दीजिए, इसके बाद हम तय करेंगे कि क्या करना है. उद्धव ठाकरे गुट के नेता का कहना है कि ईडी ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है, क्योंकि अजित पवार के साथ जो जा रहे हैं, उनमें से ज्यादातर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले हैं.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.