
महाराष्ट्र के गांव में "काला जादू" के संदेह में दलितों को पीटा गया, मामले में 13 लोग गिरफ्तार
NDTV India
इस बीच चंद्रपुर से सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर ने सोमवार को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया जहां घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. कांग्रेस नेता ने घटना की निंदा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में चंद्रपुर जिले के एक गांव में स्थानीय लोगों ने ‘काला जादू' (black magic) करने के संदेह में दो दलित परिवारों के सात सदस्यों की पिटाई कर दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को लकड़ी के खंभे से बांधकर भी पीटा गया. घटना सप्ताहांत में जिवती तहसील के वानी गांव में घटी और इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.More Related News