![महाराष्ट्र के कुछ जिलों में कोरोना प्रतिबंधों में दी गई ढील; खुलेंगे मॉल और जिम, दुकानें खुलने का समय भी बढ़ा](https://c.ndtvimg.com/2020-05/3348s4o8_mumbai-coronavirus-lockdown-pti-_625x300_18_May_20.jpg)
महाराष्ट्र के कुछ जिलों में कोरोना प्रतिबंधों में दी गई ढील; खुलेंगे मॉल और जिम, दुकानें खुलने का समय भी बढ़ा
NDTV India
महाराष्ट्र के उन कुछ जिलों में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है, वहां कोरोना प्रतिबंधों में कुछ ढील देने का राज्य सरकार ने ऐलान किया है. अब उन जिलों में मॉल और जिम खोलने की इजाजत दे दी गई है. साथ ही दुकानों के खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है.
महाराष्ट्र के उन कुछ जिलों में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है, वहां कोरोना प्रतिबंधों में कुछ ढील देने का राज्य सरकार ने ऐलान किया है. अब उन जिलों में मॉल और जिम खोलने की इजाजत दे दी गई है. साथ ही दुकानों के खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि राज्य सरकार पाबंदियों में छूट देने संबंधी आदेश आज ही जारी कर देगी. ठाकरे ने सांगली में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था कि जिन जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर कम है वहां पर दुकानों को रात आठ बजे तक खोलने के लिए उनकी सरकार सोमवार को आदेश जारी करेगी. उन्होंने उन इलाकों के लोगों से सहयोग की अपील भी की थी जहां अधिक मामलों के कारण पाबंदियों में ढील संभव नहीं है.More Related News