
महाराष्ट्र के ऑटो डीलरों ने 250 ऑक्सीजन टैंकरों में जीपीएस लगाने के लिए जुटाए ₹ 10 लाख
NDTV India
FADA महाराष्ट्र का कहना है कि वह 250 ऑक्सीजन टैंकरों में जीपीएस उपकरणों को लगाएगी, जो परिवहन विभाग को एक ही डैशबोर्ड पर इनकी निगरानी करने में मदद करेगा.
कोरोनावायरस की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में राज्य के परिवहन विभाग को अपना समर्थन देने के लिए फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) महाराष्ट्र ने रु 10 लाख जुटाने की घोषणा की है. इस रक्म से 250 ऑक्सीजन टैंकरों को जीपीएस उपकरणों से लैस किया जाएगा जो परिवहन विभाग को एक ही डैशबोर्ड से इन पर निगरानी रखने में मदद करेगा. FADA महाराष्ट्र द्वारा इस रु 10 लाख का उपयोग जीपीएस उपकरणों की खरीद के लिए किया गया है.More Related News