महाराष्ट्र के अस्पताल में कोरोना मरीज़ों को नहीं मिल रहे बेड, कुर्सी पर बिठाकर दिया जा रहा ऑक्सीजन
NDTV India
राज्य के दक्षिणी कोने में स्थित इस जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 681 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सात लोगों की मौत भी दर्ज की गयी है.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक तरफ जहां राज्य में रविवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 63,294 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,07,245 हो गई है. वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र के अस्पताल में कोरोना मरीजों को बेड नहीं मिलने की खबर सामने आई है. राज्य के उस्मानाबाद जिला अस्पताल में बेड भरे होने की वजह से कोरोना मरीजों को कुर्सी पर बिठाकर ऑक्सीजन दिया जा रहा है. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. एक मिनट से भी कम का वीडियो क्लिप स्वास्थ्य व्यवस्था की डरावनी कहानी बताती है कि भारत के छोटे शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या होता है जब अधिक मरीजों से अस्पताल भर जाते हैं.More Related News