
महाराष्ट्र : कुछ जिलों में ऑक्सीजन की कमी, कोरोना की दूसरी लहर से कैसे लड़ें?
NDTV India
Maharashtra Coronavirus: सांस की दिक़्क़त वाली बीमारी से बिना ऑक्सीजन के भला कैसे लड़ा जाए? हॉटस्पॉट महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी कई ज़िलों में है. मुंबई में भी भारी कमी है. कमी के कारण कुछ अस्पतालों से ICU के मरीज़ दूसरे अस्पतालों में शिफ़्ट किए जा रहे हैं. कहीं नए गम्भीर मरीज़ भर्ती ही नहीं किए जा रहे. महाराष्ट्र के अहमदनगर का एक वीडियो वायरल हो गया है. इसमें स्टाफ़ के लोग सिलेंडर फ़िट कर रहे हैं और मरीज़ के परिजन ग़ुस्से में विडियो बना रहे हैं, ये कहते हुए कि ज़िला अस्पताल में ऑक्सीजन अचानक बंद होने पर दो की मौत हो गई. ज़िलाधिकारी कहते हैं जांच हो रही है.
Maharashtra Coronavirus: सांस की दिक़्क़त वाली बीमारी से बिना ऑक्सीजन के भला कैसे लड़ा जाए? हॉटस्पॉट महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी कई ज़िलों में है. मुंबई में भी भारी कमी है. कमी के कारण कुछ अस्पतालों से ICU के मरीज़ दूसरे अस्पतालों में शिफ़्ट किए जा रहे हैं. कहीं नए गम्भीर मरीज़ भर्ती ही नहीं किए जा रहे.More Related News