
महाराष्ट्र: किरीट सोमैया ने मंत्री अनिल परब पर लगाए अवैध रिसॉर्ट बनाने के आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
ABP News
किरीट सोमैया ने दावा किया है कि नकली दस्तावेज के आधार पर रत्नागिरी जिले के दापोली बीच के पास आलीशान रिसोर्ट एग्रीकल्चर लैंड पर अनिल परब ने अपने रसूख के चलते बनाया.अनिल परब के परिवहन विभाग के एक अधिकारी पहले ही अनिल परब पर ट्रांसफर पोस्टिंग में करोड़ों की वसूली के आरोप लगा चुके हैं, जिसकी जांच नासिक पुलिस कर रही है.
मुंबई: शिवसेना नेता और उद्धव सरकार में मंत्री अनिल परब की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. वसूली के आरोपों के बाद अब अवैध रिसॉर्ट बनाने के मामले में रत्नागिरी कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट तलब की है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने अनिल परब पर घोटाले के आरोप लगाए थे और अब पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है. किरीट सोमैया ने क्या आरोप लगाए हैं?More Related News