
महाराष्ट्र: उल्हासनगर में इमारत गिरने से 7 की मौत, बिल्डिंग का बीच का हिस्सा भरभराकर गिरा
NDTV India
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर में शुक्रवार को इमारत गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं एक व्यक्ति जख्मी बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार को रात 9 बजे के करीब हुई है. उल्हासनगर में नेहरू चौक पर साई शक्ति बिल्डिंग का बीच का हिस्सा धराशायी हो गया. हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया.
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर में शुक्रवार को इमारत गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं एक व्यक्ति जख्मी बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार को रात 9 बजे के करीब हुई है. उल्हासनगर में नेहरू चौक पर साई शक्ति बिल्डिंग का बीच का हिस्सा धराशायी हो गया. हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों के अलावा फायर ब्रिगेड के जवान, पुलिस फोर्स समेत मनपा और टीडीआरएफ टीम मदद करने के लिए मौके पर पहुंची और लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया.More Related News