
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- ठाकरे राष्ट्र का नेतृत्व करने में सक्षम
ABP News
महाराष्ट्र सरकार के मुखिया उद्धव बालासाहेब ठाकरे 61 साल के हो गए हैं हालांकि बाढ़ से बने हालात के चलते वो अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. वहीं, राजनीति क्षेत्र से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार के मुखिया उद्धव बालासाहेब ठाकरे आज 61 साल के हो गए हैं. महाराष्ट्र में 6 जिलों में आए बाढ़ के हालात के चलते उद्धव ठाकरे अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. हालांकि राजनीति से लेकर सामाजिक क्षेत्र के लोग उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर शिवसेना प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उद्धव ठाकरे की जमकर तारीफ की है. संजय राउत ने कहा, 'उद्धव जी सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं. उद्धव जी का नेतृत्व राष्ट्र का नेतृत्व कर सकता है. संजय राउत के बयान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. जब संजय राउत से पूछा गया कि क्या वह तो ठाकरे देश के प्रधानमंत्री बनेंगे इस पर संजय राउत ने कहा कि, देखते हैं.More Related News