
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में कोविड के क़रीब 80 प्रतिशत मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय
The Wire
कोविड-19 के रोजाना सामने आ रहे 79.10 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं, जिनमें महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. 16 राज्यों में रोज़ाना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
नई दिल्ली: कोविड-19 के रोजाना सामने आ रहे 79.10 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं, जिनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. देश में शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 217,353 नए मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा इसी अवधि में 1,185 लोगों की मौत भी हुई है. यह आंकड़ा शनिवार को और बढ़ गया. देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. शनिवार को बीते 24 घंटे के दौरान 234,692 नए मामले सामने आए, जिसे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.45 करोड़ से अधिक हो गए. इस अवधि में 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 175,649 हो गई है. शनिवार को महाराष्ट्र में सर्वाधिक 63,729 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 27,426 जबकि दिल्ली में 19,486 नए मामले सामने आए.More Related News