महाराष्ट्र: उचित दाम नहीं मिलने पर सड़कों पर टमाटर फेंक कर रहे किसान
NDTV India
किसानों को भी अपने पैदावार को इस तरह से बर्बाद करना नहीं पसंद है.. लेकिन जब राज्य सरकार किसानों से ज़्यादा अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों के बारे में सोच काम करेगी, तो किसानों को अपनी नाराजगी ज़ाहिर करने के लिए यह सब करना पड़ता है.
महाराष्ट्र में इस साल टमाटर की बंपर फसल किसानों की मुसीबत बन गई है. बाज़ार में इसके उचित दाम नहीं मिल रहे हैं, लागत भी नहीं निकल पाने से नाराज़ किसान सड़कों पर टमाटर फेंक रहे हैं. अपनी मेहनत से उपजाया टमाटर किसान सड़कों पर फेंकने को मजबूर हैं. फ़सल बंपर हुई है तो दाम गिर गए हैं. मंडी में 2 से 4 रुपये किलो टमाटर का भाव लग रहा है. नासिक के पिम्पलगांव में रहने वाले धनंजय रहाणे ने अपने 2 एकड़ खेत में टमाटर लगाए. कुल 5 लाख रुपये खर्च किए. टमाटर की मौजूदा 4 रुपये प्रति किलो की कीमत के चलते उन्हें केवल ढाई से तीन लाख रुपये मिल रहे हैं..More Related News