महाराष्ट्र : अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की कमी, घरों में लगाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर
NDTV India
Maharashtra Corona Cases : वहदत ए इस्लामी नामक संस्था इन्हें ऑक्सीजन और दवाइयों की सप्लाई कर रही है.उसने स्कूल में एक अस्थायी अस्पताल भी बनाया है, जहां लोगों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है.
महाराष्ट्र के कई जिले ऑक्सीजन की सुविधा (Maharashtra Corona Oxygen Cylinder) से लैस बेड की कमी का सामना कर रहे हैं, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. कई इलाकों में ऑक्सीजन बेड न मिलने से घरों पर ही कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया जा रहा है. अहमदनगर (Ahmednagar Corona Cases) जिले में कई संस्थाओं की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य चिकित्सा सुविधाओं की मदद की जा रही है. फ्रंटलाइन वर्करों को भी पर्याप्त मदद नहीं मिल पा रही है. पुलिस कान्स्टेबल चेतन बर्डे 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. प्रशासन ने इन्हें अस्पताल में भर्ती किया और इलाज के लिए 2 लाख रुपये की मदद भी की. लेकिन इसके बावजूद इनका इलाज पूरा ना हो सका. अपने इलाज के लिए इन्होंने 1 लाख रुपयों का कर्ज भी लिया.More Related News