
महाराष्ट्र: अमरावती में बंद हुआ हिंसक, दुकानों में तोड़फोड़, शहर में लगा कर्फ़्यू
BBC
शनिवार सुबह अमरावती में कुछ लोगों ने कथित रूप से बीजेपी द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान पत्थरबाज़ी करते हुए दुकानों को नुकसान पहुंचाया है. प्रदर्शनकारियों ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की और बंद हिंसक हो गया. कुछ जगहों पर पत्थरबाज़ी की घटना भी हुई है.
महाराष्ट्र के अमरावती शहर में शुक्रवार को हुई तोड़फोड़ के विरोध में भाजपा और हिंदू संगठनों ने शनिवार को बंद का आह्वान किया था. इस दौरान शहर में तनाव का माहौल रहा.
शनिवार सुबह अमरावती में कुछ लोगों ने कथित रूप से बीजेपी द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान पत्थरबाज़ी करते हुए दुकानों को नुकसान पहुंचाया है. प्रदर्शनकारियों ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की और बंद हिंसक हो गया. कुछ जगहों पर पत्थरबाज़ी की घटना भी हुई है.
इस बीच, भाजपा और हिंदू समर्थक संगठनों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. ज़िला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अगले आदेश तक अमरावती शहर में कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया है.
शनिवार सुबह भाजपा कार्यकर्ता शहर के राजकमल चौक पर एकत्रित हुए और उन्होंने मार्च किया. बंद को देखते हुए अमरावती शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
इससे पहले मुस्लिम संगठनों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के कई ज़िलों में त्रिपुरा की सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में रैलियां निकाली थीं. इस दौरान पत्थरबाज़ी की घटनाएं भी सामने आई थीं. शनिवार को इसी पत्थरबाज़ी के विरोध में बंद का आह्वान किया गया था.