
महाराष्ट्र: अज़ान के समय लाउडस्पीकर पर भजन न बजें, यह निर्देश देने वाले पुलिस आयुक्त का तबादला
The Wire
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि वह 3 मई तक मस्जिदों के बाहर अज़ान बजाने के लिए लगे लाउडस्पीकर हटा ले, वरना वे लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे. इसके जवाब में नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने निर्देश जारी किए थे कि मस्जिद के 100 मीटर के दायरे के भीतर किसी को भी लाउडस्पीकर पर भजन या गाने बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
नई दिल्ली: दो दिन पहले ही नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने एक निर्देश जारी किया था कि अजान के आह्वान के 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद तक मस्जिद के 100 मीटर के दायरे के भीतर किसी को भी लाउडस्पीकर पर भजन या गाने बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, निर्देश जारी करने के दो ही दिनों बाद उनका उनके पद से तबादला कर दिया गया है.
बता दें कि पांडे ने 18 अप्रैल (सोमवार) को ही इस संबंध में निर्देश जारी किए थे. इसी दौरान उन्होंने शहर के धार्मिक स्थलों को भी 3 मई से पहले लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति लेने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि जो धार्मिक स्थल ऐसा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी, जिसमें पुलिस द्वारा संभवत: हिरासत में भी लिया जा सकता है.
निर्देश में कहा गया कि हर चर्च, मंदिर, गुरुद्वारा या मस्जिद को नासिक पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक आवेदन दाखिल करके लाउस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति लेनी होगी.