महाराष्ट्र: अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन को लेकर ED कर रही पूछताछ, नवाब मलिक बोले- न डरेंगे और न झुकेंगे
ABP News
पिछले हफ्ते राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर और उसके रिश्तेदारों से जुड़ी कुछ संपत्तियों पर मुंबई में छापेमारी की थी.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह एक बड़े घटनाक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि संअंडरवर्ल्ड की संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से नवाब मलिक के कथित तौर पर जुड़े होने की एजेंसी जांच कर रही है, इसलिए उनसे पूछताछ की जा रही है. इस बीच नवाब मलिक के ऑफिस ने एक ट्ववीट किया है.
नवाब मलिक के ऑफिस ने ट्विटर पर लिखा, 'न डरेंगे और न झुकेंगे. 2024 के लिए तैयार रहें!' वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, 'नवाब मलिक लगातार केंद्र सरकार और ED के ख़िलाफ़ बोलते हैं. इसलिए उन पर करवाई की गई. सत्ता का दूरउपयोग लगातार हो रहा है.'